सर्वाधिकार सुरक्षित

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

Click here for Myspace Layouts

Tuesday, December 18, 2012

अधरों पर धरो बांसुरी सुरीली



हर तरफ
पसरा रेत का समन्‍दर है
उड़ रहे
चहूं ओर गर्म बवण्‍डर है
दूर तक
नहीं वृक्ष अभिशप्‍त छांव है
आग पर
चलने को यों विवश पांव हैं
रेत में
हो गई गुम नेह की नदियां
बींध कर
देह को चलते अग्निश्‍र हैं
सुमन मन
थे जो आज बबूल हो गए
स्‍वर्ण-मृग
अब ‘’राम’’ को कबूल हो गए
सत्‍य–मति
रास आती न ‘विदुर’ को भी
कंठ तक
आते न स्‍वर, मौन अधर हैं
भू-धरा का भी हो रहा कंपित गात
दीन की
आंख से हो रहा अश्रु-पात
मिलने से
पहले ही बिछुड़ गया डार से
फूल के
घर रास रचाता पतझर है
यही तो
’धर्मचक्र’ नहीं और न जीवन
ज्ञान-धन
वह जो करता शांत मन
निज रूप
निखरो ‘जन-गण-मन’ कितना विकल
प्‍यास से
दूर अभी मानसरोवर है
हर अधर
पर धरो बांसुरी सुरीली
गीत में
उतरने को आतुर हंस-स्‍वर है।
------

No comments:

Post a Comment