सर्वाधिकार सुरक्षित

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

Click here for Myspace Layouts
Free CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree Counters

Tuesday, December 4, 2012

कैसे हो गोनो



देखि देखि के
बौराए आमन को
फूली पीनी सरसों को
हरियल पौटाए गेहूंन की
मुस्‍काती बालिन को
फगुनायी पौन-सी
मटर के फूलन-सी
दूधिया देह लिए
अल्‍हड़-यौवना
गदरायी उमरिया के उभारन को
कंदुक-सी उठालती/बौरात/इतरात फिरे
खेतन की मेड़न पे
धूल्‍या की बेटी
गिन-गिन महीने/बरस
हारि गई/सोलह बरस
’रह्यो अब तक
जीवन हिकतनो अलौनो
शायद/बापू/या बरस
गणगोरया पे कर दे
गौनो ?
मगर
आठ लड़के/लड़किन की जननी/महरिया के मर्ज से
रिश्‍ते-नाते/ब्‍याह-सगाई/जनम-मरन
महाजन क कर्ज से
आमद से ज्‍यादा खर्च से
तो कभी अकाल से/बेमौसम बरसे सावन/औलों की मार से
बिखरता धूल्‍या
उमगाई बिटिया की
आंखिन में पढि के मूक भाषा
आठों पहर रहिन
खोया-खोया/विदेह-सा/बतियाता खुद से
’फटी चदरिया/छोटी
पांव न पड़े पूरे
गरीब की किस्‍मत
खोटो सोनो
बिटिया !
या बरस
कैसे हो गोनो ?
-----