सर्वाधिकार सुरक्षित

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

Click here for Myspace Layouts
Free CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree Counters

Friday, December 14, 2012

प्रहार कर प्रहार कर



प्रहार कर
प्रहार कर
दुर्दान्‍त के चरण पर
बना क्‍यों कंगाल
कर स्‍वयं से सवाल
भूमण्‍डलीयकरण फन
फैला रहा विकराल
नाथ इसे नाथ इसे
नाच-नाच-नाच
महाकाल के फन पर।
क्‍या झूठ क्‍या सांच रे
समय-किताब बांच रे
होने दे न ठंडी
तू भीतर की आंच रे
रीढ़ पर तू
हो खड़ा
अरि-सन्‍मुख तन कर
नाच-नाच-नाच महाकाल के फन पर।
कि तिजोरियों में बंद
है पसीने की गंध
छलते आ रहे तुझे
ये सत्‍ता के अनुबन्‍ध
आंधियों सा
बढ़ा चल
हो आरूढ़ वरूण वक्ष पर
नाच-नाच-नाच महाकाल के फन पर।
निहार मत बणी-ठणी
चार की दिन की पावणी
पक गई फसल थाम
हंसिया कर लावणी
लिख नाम
अपना अमिट
मिट्टी के कण-कण पर
नाच-नाच-नाच महाकाल के फन पर।
किरण-किरण बीमार है
पसरा अन्‍धकार है
कौन गाए भैरवी
कि मौन गीतकार है
पूरब से 
लाल-लाल
चढ़े सूर्य गगन पर
प्रहार कर
प्रहार कर
दुर्दान्‍त के चरण पर
नाच-नाच-नाच महाकाल के फन पर।
-------