सर्वाधिकार सुरक्षित

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

Click here for Myspace Layouts

Friday, May 11, 2012

कुण्‍ठाएं

जो कहूं
मेरे मन करोगे , सुनोगे ?
हम जो करते हैं
हम जो कहते हैं
शब्‍दों के बीज जो बोते हैं
जानते हो कितने घुने होते हैं ?

करनी-कथनी में रहूँ
ऐसा कोई शास्‍त्र गुनोगे ?
 मंची अभिनेतायी भाषण
कहां होते हैं आचरण ?
कुण्‍ठा ग्रस्‍त होते हैं कर्म हमारे
खडी करते हैं शंकालू दीवारें।
निर्वसन-तन ढंक दूँ
वह वस्‍त्र बुनोगे ?

 करते हैं बातें नए समाज की
पर  रहते हैं छीना झपटी में
कुर्सी व ताज की
उडती रहेगी जब तक
रेत व सूखे पत्‍ते लिए काली आँधी
बन पाएंगे कैसे
नेहरू, विनोबा ओ' गाँधी ?

हर रोते के आंसू पीलूं
कुण्‍ठाओं से उन्‍मुक्‍त हो,
पिछडे हुए को गले लगाओगे ?