सर्वाधिकार सुरक्षित

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

Click here for Myspace Layouts
Free CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree Counters

Wednesday, July 18, 2012

मेरे अमिट विश्‍वास हो


कंटकित हो मुस्‍कुराती नवल सुमनार्चित प्रशाखा,
हृदय उपवन में प्रफुल्लित वेदना के हास हो।

प्रगति प्रांगण में तुम्‍हीं,
मेरे अमिट विश्‍वास हो ।

मधुर अधरों पर सुशोभित मौन मन की मूक भाषा,
विरल भावों के श्रृंगारित दिवित आकाश हो।
चन्‍द्रबाला-सी उमर नीलाम्‍बरा मुकुलित कलेवर,
उर गगन में छिटक बरसाते सुधार विद्यु-हास हो।

प्रगति प्रांगण में तुम्‍हीं,
मेरे अमिट विश्‍वास हो।

मुक्‍त नभ की एक खगमाला, दिवंगत नीड़ हो तुम,
मंदिर छाया में प्रणय के गीतिमय नि:श्‍वास हो।
तुम नवोदित सुमन, मैं गुनगुन-गुनन्‍ की मधुर पुकार,
विश्‍व-वीणा पर निनादित स्‍वरित स्‍वप्‍नाकाश हो।

प्रगति प्रांगण में तुम्‍हीं,
मेरे अमिट विश्‍वास हो।
-------