सर्वाधिकार सुरक्षित

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

Click here for Myspace Layouts

Monday, July 9, 2012

सड़क की तलाश

पहाड़ से उतर
पगडंडी
गांव से शहर तक जाते-जाते
सड़क बन गई।
शहर की शुभ्रोज्‍ज्‍वल
ऊँचाइयों की
अंधेरी तलहटी में
महसूस किया
कि वह सड़क
जो मुझे और तुम्‍हें
मंजिल तक ले जाती है
हमारे भीतर ही
कहीं गुम हो गई है।

अब
हम-तुम
न उसे सड़क ही कह सकते हैं
और न पगडंडी ही,
जो कुछ भी
हमारी अन्‍तरंगता हो सकती थी
वह हम पीछे छोड़ आए
और हर कोई
लड़ रहा है
पहाड़ से।
--------