सर्वाधिकार सुरक्षित

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

Click here for Myspace Layouts
Free CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree CountersFree Counters

Saturday, December 15, 2012

आम्र वृक्ष



मेरे
खेत की मेड़ पर
आज जो दिखता है
फलों से लदा/विनम्रता के भार से झुका
सहनशील, आम्र वृक्ष
शैतान बच्‍चों के पत्‍थर मारने पर भी
क्रोध नहीं करता/वरन् झूक कर
झूम कर फल टपकाता है,
इसके घने पत्‍तों के बीच बैठे
शुक-कोयल के बोल
हृदय में मधु घोलते हैं।
यह आम्र-वृक्ष
‘’क्राफ्टेड’’ नहीं है/शुद्ध देशी है
भारतीय
परोपकार ही इसका धर्म है
’’गुठली’’ से तैयार/ इसके पौधे को
स्‍नेह से सींचा है
ढोर-डागर से बचाने को
कांस के सट्टे/बबूल के झाड़ों का ढेर
चारों तरु लगा बड़ा किया है/ पाला है
बच्‍चों की तरह।
इसके बड़े में
मेरे रक्‍त एक-एक बूंद/पसीना बनी है
इसमें संतों की विनम्रता है/विनयी है
यह सर से सराबोर/रसाल है
इसकी
जातीय परम्‍परा का लम्‍बा इतिहास है
विभिन्‍न नाम/जाति के बावजूद
इसका गुण-धर्म मीठा है
हिन्‍दु-मुस्लिम/सिख इसाई
सब को प्रिय है
यह विश्‍व प्रिय
आम्र वृक्ष है।

------

1 comment: