सर्वाधिकार सुरक्षित

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

Click here for Myspace Layouts

Tuesday, October 9, 2012

श्रम संवलाई मजूरन



बासन्‍ती
बयार की सरगम पर
नृत्‍य करती
पीली सरसों
शिशिर की
ओस-बूंदों का आसव पी
जवान होती
गेहूं की बालियों का लहलाहता
दर्प।
यह सब
देखती है
खुली आंखों
सच होता
भोर के स्‍वप्‍न-सा
पाणत करती
श्रम-संवलाई मजूरन;
उसके कोकिल-कंठी
हलवाहे हर्ष-गीत
बुनते हैं
उसका
वर्तमान
भविष्‍य की तुलना में

जीती है

वर्तमान को

वह

पसीने से लिखती है

रोज

श्रमजीवी पौरुष का

मुक्ति काव्‍य।

----

No comments:

Post a Comment