सर्वाधिकार सुरक्षित

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

Click here for Myspace Layouts

Tuesday, February 19, 2013

सरसों




होड़ लेते
धरा खिले
सरसों के पीले फूल से
नभ के
टिमटिमाते असंख्‍य
तारे
क्‍या
ग्राम्‍य-बाला की
कुँआरी हथेलियों पर
लगा पाएंगे
हल्‍दी ?
वो आकाश-कुसुम,
कब
धरती के हो सके हैं
मेहनतकश कृषक-बाला के
हाथ
सरसों ही करेगी
पीले।
------