सर्वाधिकार सुरक्षित

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

Click here for Myspace Layouts

Thursday, August 9, 2012

टूट कर सूरज से




भीड़ में
खुल सकते नहीं
किवाड़ मन के।

सिर्फ रह जाते हैं कुछ
मौन के पर्दे हिलकर
तारकोली-अधरों पर
पैबन्‍द हंसी के खिलकर।

लयहीन
कलों के शोर में
बोलते हैं सिर्फ, कोण नयन के।

आलपिनों की नोक पर
झुका मिमियाता संवाद
रोज एक ही अर्थ का
बासी शब्‍दानुवाद।

टूट कर सूरज से
कर लेते हैं बन्‍द
मकानों में शव तन के।

ओढ़ कर तिमिर
श्‍वासें किरचों से
दु:ख अपने सी रहीं।

ढंक सकते नहीं
उधार के सृजन से
शरीर निर्वसन के ।
------

3 comments: