भीड़ में
खुल सकते
नहीं
किवाड़
मन के।
सिर्फ रह
जाते हैं कुछ
मौन के
पर्दे हिलकर
तारकोली-अधरों
पर
पैबन्द
हंसी के खिलकर।
लयहीन
कलों के
शोर में
बोलते
हैं सिर्फ, कोण नयन के।
आलपिनों
की नोक पर
झुका
मिमियाता संवाद
रोज एक
ही अर्थ का
बासी शब्दानुवाद।
टूट कर
सूरज से
कर लेते
हैं बन्द
मकानों
में शव तन के।
ओढ़ कर
तिमिर
श्वासें
किरचों से
दु:ख
अपने सी रहीं।
ढंक सकते
नहीं
उधार के
सृजन से
शरीर
निर्वसन के ।
------
गूढ़ अर्थ लिए सुंदर रचना
ReplyDeleteप्राभावशाली कविता
ReplyDelete--- शायद आपको पसंद आये ---
1. Twitter Follower Button के साथ Followers की संख्या दिखाना
2. दिल है हीरे की कनी, जिस्म गुलाबों वाला
3. तख़लीक़-ए-नज़र
सुन्दर भाव.
ReplyDelete