वसुधा-तल
मेंहंदिया गया
ज्यों
मेहंदी तुम्हारे हाथ की ।
दमकें
दामिनी जैसे तुम्हारे
श्यामल
कुन्तल में
गुंथी स्वर्ण-डोर,
तोड़ अधरों
के अनुबन्ध
बिखर गई
रिमझिम-सी
तुम्हारी
हंसी चहुं ओर।
दूर्वा
सी उग आई सुधियां
प्रथम-प्रणय
सौगात की।
पुरवा की
ताल पर
नाचे फुहारें,
नाचती ज्यों
तुम झूम-झूम
घूमर,
टूट-टूट
नभ से
छुमकती
आंगन में बूंदें
ज्यों
पांवों के नूपुर।
ऐसे में
मदिरा भी क्या,
मादक है ऋतु
बरसात की।
-------
बहुत ही सुंदर
ReplyDelete--- शायद आपको पसंद आये ---
1. ब्लॉगर में LinkWithin का Advance Installation
2. मुहब्बत में तेरे ग़म की क़सम ऐसा भी होता है
3. तख़लीक़-ए-नज़र
बहुत ही सुंदर....
ReplyDeleteदूर्वा सी सुधियाँ ...
ReplyDeleteमधुर सुकोमल हर्षित स्मृतियाँ !
सुंदर नवगीत।
ReplyDeleteवाह! बहुत सुंदर गीत...
ReplyDeleteसादर।