सर्वाधिकार सुरक्षित

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

Click here for Myspace Layouts

Tuesday, July 10, 2012

मिट्टी की आत्‍मीयता

वृक्ष
जिसकी
जड़ों में गुंथी है आत्‍मीयता
अपनी मिट्टी से।
मिट्टी से लेता है खुराक
खुराक से तना होता है पुष्‍ट
फलता है, फूलता है,
फूल-पत्तियों के
रूप-रंग-रस-गंध
बन जाते हैं एक संस्‍कृति।

फल
होता है एक शाश्‍वत कलाकृति,
और
मिट्टी से जब वृक्ष की
हो जाती है समाप्‍त
आत्‍मीयता
तो वृक्ष
वृक्ष कहां रह पाता है ?
____

No comments:

Post a Comment