दुनियाँ
एक लेटर बॉक्स है
जिसमें
हम सब
पोस्ट कार्ड से
नंगे
जिनका
कुछ भी नहीं गोपनीय
स्वत:
कर देते हैं प्रचारित
मन के भेद।
कोई
रंग-बिरंगे सजे-संवरे
मौन-निमंत्रण-से,
किडनेप कर लिए जाते
हैं
जो रास्ते में
गन्तव्य से पहिले
और----कुछ
गलत पते के पत्र-से
भटकते रहते हैं
यहां-वहां
और
अन्त में डाल दिए
जाते हैं
डैड-लेटर्स में।
------
No comments:
Post a Comment