1.
शिष्ट
आचरण...........?
नेताई भाषण।
शराफत...........?
कटी हुई सही इबारत।
एक कप
चाय...........?
क्लर्की हमदर्दी।
2.
आयोगों का
कर के गठन
कर रहे हैं खोज
समस्या के समाधान
की
किसी अन्य पर डाल
अपनी हकर्मण्यता
और असफलता का बोझ।
3.
नए दल बदल
बदरंगी नारों के
पुलिन्दें सौंप
भीड़ को उत्तेजित
कर
करते आए हैं
हम
स्वतंत्रता का
सदुपयोग।
4.
कमरे के बगल वाले
अमरूद के पेड़ पर से
नन्ही-नन्ही
चिड़ियां
लगी पढ़ने विज्ञापन
चस्पा करता नोटिस
शीतल पवन
जागो
धरती पर उतरने वाली
है
सूर्य-किरन
आओ
धो लें मिमिर-मन।
-------
No comments:
Post a Comment